फतेहपुर हाइवे पर कार से लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।मौके से नकदी,तमंचा,चोरी की बाइक और कार बरामद कर तीनों को जेल भेजने की कार्यवाही किया है।
जिले के औंग थाना क्षेत्र में हुई 4 माह पहले हुई कार सवार लोगों के द्वारा लूट की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि 7 अगस्त 2023 को रात में एक व्यक्ति कदम सिंह को कार से लिफ्ट देकर रास्ते में पीड़ित के पास रखे 15 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन छीनकर तमंचा के नोक पर मोबाइल का पासवर्ड पूछकर मोबाइल फोन से फोन पे एप्प के जरिये 48 हजार 500 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस खुलासे में लगी रही।आज मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी विद्या यादव छिवली नदी के पास से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से 9790 रुपए नकद,दो तमंचा,चाकू,एक बाइक और जिस कार से लिफ्ट देकर लूट करते थे उस कार को बरामद कर लिया है।