फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में मॉर्निंग पर निकले युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मीरखपुर मोहल्ला निवासी राकेश सैनी की बहन विद्या की शादी कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी राजू के साथ हुई थी। काम काज के सिलसिले के चलते विवाह के बाद ही राजू ससुराल रहने आ गया था। राजू के यहीं पर दो बेटे हुए पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। पिता भी कुछ साल से दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने चला गया। 20 वर्षीय शिवा अपने छोटे भाई राजा के साथ यहां पर रह रहा था। जो रोज की भांति मॉर्निंग वॉक को घर से भोर पहर चार बजे निकला था। तभी गांधी चैराहे के समीप गुरुद्वारा के पास उसे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़ा हुआ। पीछे से आ रहे भाई ने उसको सड़क पर तड़पता हुआ देखा। बताते हैं कि मरने से पहले शिवा ने छोटे भाई से पानी मांगा और पिया। राजा, दौड़ कर घर पहुंचा तब ननिहाल को हादसे की जानकारी लगी। उधर हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएससी पहुंचा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जानकारी मृतक के पिता को दी गई है।