मलवां/फतेहपुर
बीती रात गस्ती के दौरान मलवां थाना पुलिस ने एक नफ़र वांछित अभियुक्त अंकित उर्फ छोटू पुत्र सवानी जमादार निवासी बेलवारा को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से नाबालिग से अपहरण व छेड़छाड़ समेत दुराचार मामले में वांछित था।
इसी प्रकार गाजीपुर थाना उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने गस्ती के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र अभियुक्त नरेश कोरी पुत्र रामप्रसाद उर्फ पतरावल निवासी ग्राम सरकी गाजीपुर को गिरफ्तार किया है।
जो कि स्थानीय थाने से आई टी ऐक्ट के एक मामले में वांछित था।
गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद जेल वांछित या।