खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के कठरिया गांव की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है यह हमारा भारत देश ऐसा देश है जहां पति पत्नी एक दूसरे से सात जन्मों तक साथ रहने का वादा करते हुए शादी के बन्धन में बंध जाते हैं लेकिन जब पति बेवफा निकल जाये तो पत्नी बेचारी कहां जाए क्या करे कैसे गुजर बरस करे ऐसा ही एक मामला कठरिया गांव का आया है जहां कि नीतू देवी पत्नी कल्लू उर्फ मुकेश लोधी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी शादी 29जून सन2020को मुकेश लोधी पुत्र फूल सिंह लोधी से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी जिसमें मेरे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था मेरे तीन साल का एक लड़का है लेकिन मेरे ससुराली जन दान दहेज से संतुष्ट नहीं हैं अतिरिक्त दहेज में एक मोटरसाइकिल व 50000 रुपए की आए दिन मांग करते थे इसके बाद मेरा पति मुकेश व ससुर फूल सिंह मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया तीन वर्ष से मैं अपने माय के भारत पुर मजरे रामपुर थाना थरियांव में रह रही हूं मुझे पता चला है कि 11अक्टूबर सन 2024 को मेरा पति दूसरी औरत नेहा देवी पुत्री हीरामन निवासी कसरांव थाना थरियांव से शादी कर लिया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि अभी मैं मूर्ति विसर्जन में लगा हुआ हूं इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है