बस्ती। डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा धर्मकांटा के सामने रविवार की भोर में चालक के झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे खाई में जा गिरा। चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए।
चालक दीपक कुमार ने बताया कि वह ट्रक पर असम से बांस लादकर पंजाब ले जा रहा था। ट्रक को सुबह क्रेन की सहायता से निकाला गया। इस दौरान लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा।