फतेहपुर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में शहर के महर्षि विद्यामंदिर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पूर्व की सरकारें देश वासियों को विकास से दूर रखते हुए निज परिवारों को विकसित करने में लगीं रहीं,जब कि वर्तमान मे नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9वर्षो से चलरही सरकार ने नित नये कीर्तिमान स्थापित किए, आज जहां भगवान् श्री राम जी का भब्य दिब्य मन्दिर का निर्माण हो रहा है वहीं काशी विश्वनाथ कारिडोर की दिब्यता का कोई सामी नहीं है इतना ही नहीं अब वह दिन दूर नहीं जब श्री कृष्ण जन्मस्थली पर भी भब्यता नजर आयेगी, श्री पाल ने कहा कि आज जम्मू काश्मीर से धारा 370 व 35ए को हटा कर एक ऐसा संकल्प पूर्ण हुआ है जो हमारे लिए किसी कलंक के समान था जिसको लेकर हमारे महापुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को बलिदान तक देना पड़ा ,देश आज सामरिक दृष्टि से काफी मजबूत है, वहीं आन्तरिक सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा, स्वावलंबन के साथ आगे बढ़ रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित सांसद व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि नीतिआयोग की सूची में फतेहपुर जनपद 112 नम्बर पर था केन्द्र सरकार ने इसे महत्वाकांक्षी जिलों में शामिल किया और आज विकास की ऊंचाई पर अपना यह जनपद 05 वें स्थान पर आ गया, जिले को सड़क,पुल के साथ ही केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई सम्बर्धन व पाईप लाइन से गैस सप्लाई के साथ ही सीवर लाइन पर कार्ययोजना तैयार है, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि आप सभी को पता है कि पूर्व में फतेहपुर ने देश को प्रधानमंत्री तक दिया लेकिन जनपद में विकास का पहिया हिला तक नहीं,हम आज गर्व से कह सकते हैं कि भाजपा शासनकाल में ही स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत् फोरलेन सड़क से फतेहपुर जुड़ा और वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा गांव गरीब किसान मजदूर के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है, वैश्विक महामारी कोरोना काल में सरकार व संगठन ने मिलकर देश समाज की खुलकर सेवा की वहीं विपक्षियों के दर्शन तक नहीं हुये, कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी व सह संयोजक के साथ ही संचालन का दायित्व आनन्दमान सिंह द्वारा किया गया,इस अवसर पर पूर्व मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल,कुलदीप भदौरिया, प्रवीण कुमार सिंह आशू सिंह के साथ ही डॉक्टर,वकील, शिक्षक,सीए,सहित प्रबुद्धजंन उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here