संविधान रक्षक जिला संवाददाताओं उमेश तिवारी
सूरतगंज बाराबंकी
रविवार को बबुरी गांव के कटान से पीड़ित व्यक्तियों से मिलने पहुंचे मंत्री सतीष चन्द्र शर्मा 56परिवार को राहत चेक वितरित किया जिसमें 46 पक्के मकान वालों को1लाख20हजार व 10छप्पर वाले परिवार को 8हजार की राहात चेक दिया छप्पर वाले परिवारों को आपदा आवास देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया कटान से पीड़ित व्यक्तियों को घर बनाने के लिए जगह को अति शीघ्र आवंटन करने के लिए एसडीएम पवन कुमार को आदेशित किया जिसमें से 30 परिवारों को आवास बनाने के लिए जगह का आवंटन पहले से किया जा चुका है वहीं
प्रत्येक परिवार को दोनों टाइम भोजन देने देने के लिए सम्बंधित अधिकारी से बोले बाढ़ और कटान से पीड़ित व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार दुर्व्यवहार न होने पाए इसलिए एसडीम को निर्देशित किया मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा बबुरी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बबुरी गांव के रहने वाले लोगों द्वारा बाढ़ खंड अधिकारियों द्वारा नदी के रुख बदलने के लिए जो बालू का ढेर नदी के उत्तर साइड में लगाया गया इसी कारण नदी ने अपना दबाव दक्षिण की ओर कर दिया जिससे बबुरी गांव कट गई जिसकी शिकायत मंत्री से लोगों ने की जिस संबंध में मंत्री द्वारा एसडीम को तत्काल बाढ़ खंड से मीटिंग कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राममूर्ति निषाद, मंडल उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, राजू शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार अवस्थी,खंड विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, व सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी मोहम्मदपुर खाला अनिल सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।