- बस्ती के डाकघरों में कर्मचारियों द्वारा डायरेक्ट एजेण्टों के फार्म बदलकर चहेतों को लाभ पहुंचाने से जुड़ा मामला बस्ती रिपोर्टर ( 11 जनवरी 2025 ) – जनपद के डाकघरों में चल रही पीएलआई योजना में डायरेक्ट एजेण्टों के फार्म बदलकर चहेतों को लाभ पहुँचाकर अनियमितता करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी यह बाते रवि कुमार डाक अधीक्षक बस्ती मण्डल ने कही हैं । शिकायत होने के बाद डायरेक्ट एजेण्टो के फार्म बदलकर चहेतों को लाभ पहुँचाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के डाकघरों में पीएलआई एजेण्टों के फार्म बदलकर कमीशन में हेराफेरी करके चहेतों को लाभ दिलाने का मामला गरमा गया है जिसको लेकर डाक अधीक्षक कार्यालय में शिकायत भी पंजीकृत हो गया गया है । यद्यपि शिकायती पत्र को लेकर कोई कार्यवाही अमल में अभी तक नहीं आ पायी है जिससे पीड़ित एजेण्टों में रोष व्याप्त है और उनका गुस्सा कभी भी भयावह रूप ले सकता है । एजेण्ट कमीशन के हेराफेरी के चलते विभाग के प्रति समर्पित व कर्मठ एजेण्टों की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है जिससे विभाग का व्यवसायिक नुकसान भी हो रहा है । सूत्रों की माने तो डाक विभाग के लिए ऐसी शिकायतें व घटनाएं आम बातें बनकर रह गयी हैं क्योंकि शिकायतों की जाँच एवं उन पर कार्यवाही भी स्थानीय स्तर के लोग ही करते हैं जो किसी न किसी रूप में मैनेज हो जाते हैं और कार्यवाही न होने से दोषियों / आरोपियों को नयी घटना को अंजाम देने का पर्याप्त शुलभ अवसर मिल जाता है । प्रकरण पर जानकारी लेने के लिए जब संवाददाता ने डाक अधीक्षक बस्ती मण्डल रवि कुमार से संपर्क किया तो उन्होनें बताया कि पीएलआई में एजेण्ट कमीशन व फार्म के हेराफेरी का मामला संज्ञान में है जाँचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी वहीं नाम न छापने की शर्त पर पीड़ितों ने बताया कि मामले में जाँचकर दोषियों के खिलाफ यदि जिम्मेंदारों द्वारा शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गयी तो हम लोग उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होंगें ।