दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। हनुमान जयन्ती एंव श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मंगलवार मेला में उमडा आस्था का जनसैलाब हजारों नर नारी बच्चों ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि एंव हनुमान जी के मन्दिरों में प्रसाद चढ़ाकर अपने को कृतार्थ किया है।मंगलवार को ब्रह्ममुहुर्त से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बड़े बाबा महतरिया साहेब बजरंगबली के जयकारे से कोटवाधाम को गुंजायमान किया। श्रद्धालुओं ने कोटवाधाम चौराहे पर हनुमान मन्दिर एंव बड़े बाबा के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।