एसडीएम बस्ती सदर ने दिनांक 21/08/2024 को अवैध कब्जा हटाने के लिए नायब तहसीलदार नगर के नेतृत्व में गठित किया राजस्व टीम महीनो बीतने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बस्ती। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर जमीन हथियाने वाले लोगों पर अपना हंटर चलाना शुरु किया था और अभी भी मुख्यमंत्री जी अवैध कब्जा को लेकर काफी सख्त हैं। लेकिन बस्ती जनपद में अभी भी कुछ भूमाफिया अवैध भूमि को कब्जा कर शासन प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।
ताजा मामला बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाडीहा का है जहां पर स्थित देवस्थान खाता संख्या 466 देवस्थान (मंदिर) की भूमि अंकित है। जिस पर सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर बना हुआ है जहां पर दूर-दूर से लोग आकर पूजा पाठ करते हैं। उक्त देवस्थान (मंदिर) की भूमि पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मंदिर के भूमि पर छप्पर रखकर, दुकान बनाकर आदि रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत मंदिर के महंत श्रीधर दास श्री साकेत राज सदन घोलहाघाट उत्तराधिकारी श्यामा सदन सेवा ट्रस्ट श्री रामघाट अयोध्या द्वारा डीएम बस्ती एसडीएम सदर से मिलकर मंदिर की भूमि को खाली कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर एसडीएम सदर ने संज्ञान लेकर पूर्व में नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम राजस्व टीम भेजकर कर मंदिर की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन द्वारा हटाकर खाली कर दिया गया। लेकिन दबंग अवैध कब्जेदार द्वारा पुनः मंदिर की भूमि पर पूर्व की भांति उसी प्रकार अवैध रूप से अतिक्रमण कर दोबारा कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत पुनः मंदिर के महंत द्वारा डीएम एसडीएम से की गई जिस पर एसडीएम सदर द्वारा दिनांक 21/08/2024 को नायब तहसीलदार नगर स्वाति सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम गठित कर आदेश दिया गया कि यथाशीघ्र मंदिर की भूमि से अवैध अतिक्रमण खाली कराएं लेकिन नायब तहसीलदार नगर द्वारा महीनो से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी एसडीएम सदर के द्वारा किए गए उक्त आदेश पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया। इससे स्पष्ट होता है की बस्ती सदर तहसील के अधिकारी अपने उच्च अधिकारी के आदेश को न मानकर अपने हिसाब से कार्य कर रहे हैं।