बस्ती। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे स्वछता अभियान को लेकर बुधवार को पंडित महादेव शुक्ल कृषक पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले इकाई के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने भारत सरकार के आह्वान पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर के मध्य स्वच्छता पखवाड़ा क्रम में रेलवे स्टेशन ब्लॉक मुख्यालय व थाना गौर परिसर गौर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया। थाना पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं रेल कर्मचारी ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से महाविद्यालय के सभी एनएसएस छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई। और बताया गया कि जिस तरह से पिछले एक सप्ताह से महाविद्यालय के स्वयंसेवकों की ओर से लगातार सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई किया जा रहा है।यही यही स्वच्छता अभियान है। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी एवं डॉ गजेंद्र ऊबरन गिरी के नेतृत्व में किया गया।इस मौके पर डॉ सुधीर कुमार,डॉ सीमा जयसवाल, डॉ सत्यप्रकाश,डॉ अनुज कुमार,राम प्रकाश वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी,पंकज चौहान,रवि शुक्ला,आशुतोष यादव,अल्तमश,सजना,कुसुम,सुमन,काजल,नारा,प्रिया ,आरती आदि ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिए।