खागा /फतेहपुर
✍खागा कोतवाली अंतर्गत त्रिलोचनपुर गांव में बीते दिन दो पक्षों में हुए झगड़े को लेकर खागा कोतवाली पुलिस की एकतरफा कार्यवाही को देखते दूसरे पीड़ित परिवार की महिलाएं लगा रहे हैं अधिकारियों के पास रोते बिलखते न्याय की गुहार/
खागा कोतवाली अंतर्गत त्रिलोचनपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले ताबड़तोड़ लाठियां कई लोग हुए घायल दोनों पक्ष घायलों को खागा कोतवाली पुलिस प्रशासन एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिससे घायल युवकों का इलाज चल रहा है तो वही दूसरे पक्ष के घायल लोगों का इलाज भी नहीं किया जा रहा सत्ताधारी खादी के दबाव में खाकी की एक पक्षी कार्यवाही से दूसरे पीड़ित परिवार की बेबस महिलाए रोते बिलखते जिलाधिकारी महोदय की चौखट पर फरियाद लगाई तो वही दर-दर भटक रही आज पुलिस क्षेत्रअधिकारी खागा कार्यालय पर रोते बिलखते अपना दुख बयां कि वही आरोप लगाया कि उच्च अधिकारी चौखट दर चौखट के चक्कर लगवा रहे हैं तो कार्यवाही के नाम पर सत्ता धारियों के दबाव पर अपना मुंह मोड रहे हैं भाजपा जैसी सरकार मे महिला असुरक्षित का आरोप लगाया,?