फतेहपुर ..जिले में सड़क के किनारे सुनसान जंगल में बाबा तांत्रिक का अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई।जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से छानबीन किया गया। घटना की सूचना पर एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन करते हुए घटना का जल्द खुलासा किए जाने का निर्देश अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया गया है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के पुराइन के पुरवा रोड किनारे जंगल में 75 वर्षीय तांत्रिक रामदुलारे उर्फ बालकदास को अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है। और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से अज्ञात लोग फरार हो गए। सुबह के समय जब ग्रामीण जंगल की तरफ गए। तो देखा की एक साधु का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई और घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों ने पूछताछ भी किया।और घटनास्थल पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने घटना पर मैहजूद लोगों से जानकारी लेते हुए घटना का जल्द खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित कर दिया है। पुलिस को ग्रामीणों से पूछताछ में जानकारी मिली की मृतक का ननिहाल पुराइन पुरवा में है। लेकिन इसका कभी आना जाना नहीं था।
बाइट- उदय शंकर सिंह, एसपी, फतेहपुर