फतेहपुर..जिले के थारियाव थाना क्षेत्र के करण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी बेनीगंज मजरे मिचकी ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए कहाकि उसके पुत्र उदय राज के फोन में गांव के ही पुत्तन सिंह पुत्र भोला सिंह ने ने फोन किया और कहा कि तुम्हारे मोबाइल नंबर पर 250000 का लकी ड्रा लगा है। और तुरंत ₹22000 ट्रांसफर कर दो लेकिन उदय राज ने आवाज पहचान ली । और कहाकि दोबारा ऐसे लकी ड्रा के लिए फोन न करना और और न ही किसी प्रकार के रुपए के ट्रांसफर की बात करना है । अगर ऐसी बात की तो पुलिस से शिकायत कहूंगा। इस बात पर नाराज होकर पुत्तन सिंह अपने पिता भोला सिंह और साथ में लखन सिंह और गुड्डू सिंह को साथ में लेकर लाठी डंडे लेकर आया और पुत्र उदय राज को मारने पीटने लगा पीड़ित व्यक्ति की पत्नी प्रभादेवी और पुत्र प्रमोद कुमार तथा संतोष सिंह बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की आरोपियों द्वारा मारपीट करने से पुत्र उदयराज समेत पत्नी और अन्य दोनों लोगों को भी गंभीर चोटें आई है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कहाकि दंबगई करने वाले आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों झगड़ा हुआ है जांच की जा रही है।घायल हुए लोगों का मेडिकल करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here