मुस्कान हरियाणा एवं अंजली गोरखपुर की बीच हरियाणा महिला पहलवान ने बाजी मारी । ।
थरियांव,, हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल में फतेहपुर जिले के लमेहटा, बडागांव, नरैनापुर, उरौली,खटौली के आलवा , पंजाब, हरियाणा, प्रयागराज, बादा, , सहित अन्य जिलों से आएं दर्जनों से अधिक पहलवान अपने अपने दांव पेंच दिखाते हुए कुश्ती लड़ते रहे । दंगल में सैकड़ों गावों के लोगों ने पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद हुए। इसके अलावा मेले में दूरदराज आई महिलाएँ घरेलू समान की खरीददारी भी करतीं।
हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत टेक्सारी बुर्जूग गाँव में एक नव युवा दंगल एवं एक दिवसीय मेला कमेटी की ओर से 25 वर्षों से मुडिया बाबा हर में लगातार विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। दंगल, और मेला देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रहतीं। दंगल में नव युवा दंगल कमेटी के अध्यक्ष धनराज मौर्य ने दंगल की शुरुआत हंसराज नरैना फतेहपुर और मेरठ के दिनेश की बीच काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हंसराज फतेहपुर विजयी। राजू बडागांव के गुड्डू महोबा के मध्य कुश्ती शुरू किया गया। जिसमें राज बड़ा गाँव फतेहपुर विजयी हुए। भद्दा नरैनापुर के गोलू चित्रकूट के बीच जमकर दांव पेंच दिखाते हुए भद्दा पहलवान विजयी हुए। ने फतेहपुर महिला पहलवान खुशी एवं पुरुष पहलवान राजबहादुर भदोही के बीच बहुत रोचक कुश्ती शुरू । दर्शकों के बीच महिला पहलवान और पुरूष के काफी देर तक दांव पेंच के बीच फतेहपुर महिला पहलवान विजयी हुई।
दंगल के मुख्य अतिथि फतेहपुर । सासंद नरेश उत्मम पटेल एवं सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने फतेहपुर विख्यात पहलवान श्रीराम लमेहटा और विवेक राजस्थान के बीच कुश्ती शुरू करवाया गया। दोनों पहलवानों की जबरदस्त प्रदर्शन के बीच फतेहपुर श्रीराम विजयी हुए। इसके अलावा पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान मोती लाल ने महिला पहलवानों की जोड़ी को हाथ मिलवा कर दिल्ली महिला पहलवान पूनम के बीच चढीगढ की महिला पहलवान अंशू देवी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंशू चढीगढ विजयी। गोरखपुर महिला पहलवान के बीच दोनों पहलवानों की कुश्ती काफी रोचक रहीं जिसमें फतेहपुर की महिलाओं पहलवान खुशी विजयी हुई। इसके अलावा ग्राम प्रधान दीपक दुबे ने फतेहपुर से श्रीराम लमेहटा और शैतान सिंह राजस्थान के बहुत जोरदार दांव पेंच दिखाते हुए एक दूसरे को जमकर पटखनी देते नजर आ रहें। काफी देर घमासान कुश्ती के श्रीराम लमेहटा फतेहपुर विजयी हुए। जहाँ तालियाँ को जोरदार बजा कर फतेहपुर के श्रीराम का स्वागत किया गया। 21 हजार रुपये ईनामी कुश्ती जीत कर फतेहपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया।वही बब्लू कठवारा के बीच अनिल कानपुर के बीच कुश्ती शुरू हुई। कठवारा बब्लू विजयी हुए।राकेश कलिंजर के बीच सलीम कौशाम्बी के बीच राकेश कलिंजर विजयी। बादल रायबरेली एवं विक्रम लखनऊ के बीच रायबरेली विजयी। भद्दा नरैनापुर फतेहपुर के बीच सफीक अली कौशाम्बी के बीच भद्दा नरैनापुर विजयी। अमर बिंदकी और अशोक रतन तारा के बीच अशोक रतन तारा विजयी, रामसेवक फतेहपुर के बीच गोपाल गोरखपुर के बीच फतेहपुर रामसेवक विजयी हुए।
इस मौके पर फतेहपुर नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, अरूणेश पाड़े वरिष्ठ सपा नेता,, ग्राम प्रधान राम किशुन दिवाकर, पूर्व ग्राम प्रधान उदयपाल दंगल के कमेटी अध्यक्ष धनराज मौर्य , कोषाध्यक्ष बब्लू सिंह, संतोष प्रजापति, संचालन राहुल धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, एवं जनप्रतिनिधि नरसिंह यादव,दंगल का संचालन राहुल धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।।एवं दंगल देर शाम तक दंगल में सैकड़ों की भीड़ मैहजूद रहीं। रात नौटंकी का आयोजन किया गया है।