बस्ती। अनियंत्रित ट्रक ने बलेनो कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी की कार के परखच्चे उड़ गए | आज दोपहर लगभग 3 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौराहे पर एक ट्रक आर जे 20जी सी 6162 ने बलेनो कार संख्या यू पी 32के टी 6358 को भीषण टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया | दुर्घटना होने से कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा तफरी मची रही | पुलिस में क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन को उठवा कर सड़क के किनारे करवाया उसके बाद यातायात सुचार रूप से चालू हो गया |