खागा (फतेहपुर ) कस्बे के शुकदेव इंटर कालेज परिसर में दो दिवसीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शुकदेव इंटर कालेज के छात्र और छात्राओं ने अधिक अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।इस कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह व निर्णायक भोला सिंह ने किया।
खागा कस्बा स्थित शुकदेव इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए कालेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर बालक वर्ग के लिए हुई 800 मीटर दौड़ में सचिन सिंह शुकदेव इंटर कालेज के छात्र ने पहला स्थान प्राप्त किया। और पंडित दीनदयाल उपाध्याय उमा विद्यालय ऐलई के गंगा प्रसाद ने दूसरा स्थान हासिल किया। और इन्होंने बताया कि 1500 मीटर दौड़ में शुकदेव इंटर कालेज के विमलेंद्र सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया । वहीं कालेज के शंकित मौर्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।तथा इन्होंने बताया कि ऊंची कूद में शुकदेव इंटर कालेज के हिमांशू पांडेय ने पहला तथा आदित्य प्रताप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ के शुभवन ने तीसरा स्थान हासिल किया। और तवा फेंक में शुकदेव इंटर कालेज के प्रशांत कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बालिका सीनियर वर्ग के लिए हुई 100 मीटर दौड़ में शुकदेव इंटर कालेज की शालिनी देवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। और 200 व 400 मीटर दौड़ में शुकदेव इंटर कालेज की रोली यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में शुकदेव इंटर कालेज की अंकिता ने पहला स्थान हासिल किया। समस्त प्रतियोगिताओं में मिले अंको के मुताबिक शुकदेव इंटर कालेज ने 201, राजाराम इंटर कालेज हरदों तथा उमा विद्यालय कुंभीपुर ने 67-67 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। बुदवन इंटर कालेज ने 57 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। और कार्यक्रम का समापन कर सभी प्रतिभागी विद्यालय के छात्र, छात्राओं एवं स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित कर किया।