चालीस गावों के मरीजों को उपचार न मिलने पर मायूस होकर लौटते तीमारदार

तीस बेड वाले सीएचसी खखरेरू की सुविधाएं बदहाल

खागा /खखरेरू : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 से 40 गांव के मरीज बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की उम्मीद लेकर आते हैं, सर्दी जुखाम बुखार हुआ पेट दर्द की शिकायत वाले मरीजों का ही इलाज होता है। हड्डी या फिर अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक ना होने की वजह से रेफर किया जाता है।
खखरेरू सीएचसी में मंगलवार दोपहर 11 बजे करीब छोटेलाल, ननकी,रामखेलावन,आदि मरीजों ने बताया की वह सुबह से दंत चिकित्सक को दिखाने के लिए इंतजार में बैठे है। महिला रोग विशेषज्ञ भी नही है। हमने इनकी शिकायत करने के लिए जब चिकित्सा अधीक्षक के केविन में गए तो वहां भी सीएचसी प्रभारी नही आए थे। ग्रामीणों का कहना था। किराया लगाकर इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं। और यहां मूलभूत सुविधाएं व चिकित्सक नही होने से मायूस होकर वापस या प्राइवेट जाना पड़ता है। ज्यादा गंभीर हालत हुई तो तत्काल रेफर की प्रक्रिया की जाती है। इलाज के नाम कागजी खानापूर्ति की जाती हैं। मंगलवार सीएचसी प्रभारी डा राजेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा वंदना, डा प्रवीण कामेश नही आए। इन डॉक्टरों के मरीज घंटो इंतजार के बाद वापस हो गए। डॉक्टरों के यह खराब रवैया से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। जल्द ही उच्चाधिकारियों से शिकायत की जायेगी। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया की डॉक्टर न होने की जानकारी नहीं है। अभी बात कर रहा हूं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here