• चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती में उपलब्ध है लैप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं दूरबीन द्वारा आपरेशन की हाइटेक सुविधाएं
  • निःसंतान महिलाएं अस्पताल से संपर्क कर संतान सुख प्राप्त करें – डा०शिवांगी चौधरी बस्ती। चाइल्ड केयर हास्पिटल बस्ती में डा0 शिवांगी चौधरी ने बच्चेदानी की 500 ग्राम वजनी गाँठ का सफल आपरेशन करके अस्पताल की उपलब्धियों में एक और कड़ी पिरो दिया । रोजमर्रा के भाग दौड़ की जिन्दगी में रोग और रोगी का होना कोई नहीं बात नहीं रह गया है । जनपद स्तर पर महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं में चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती डा० शिवांगी चौधरी की देखरेख में नित नये – नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए महिलाओं को उत्तम सेवाएं दे रहा है ।
    मिली जानकारी के अनुसार स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० शिवांगी चौधरी ने एमबीबीएस एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ से और एमएस (आब्स0/ गाइनी0) एमएलबी मेडिकल कालेज झांसी से किया है । सर्जरी के क्षेत्र में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी और आईवीएफ में विशेष दक्षता हासिल किया है । जनपद में महिला स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती उत्तम प्रकार की सेवाएं प्रदान का रहा है । महिला सम्बन्धी हर प्रकार के रोगों का इलाज चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती कर रहा है । डा० शिवांगी चौधरी की देखरेख में चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती मीडिया टीम को जानकारी देते हुए डा० शिवांगी चौधरी ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे नार्मल एवं आपरेशन द्वारा डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध है साथ ही साथ निःसंतान दम्पत्तियों इलाज एवं सुख प्राप्त कर सकते हैं । दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी एवं बच्चेदानी की गाँठ का इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है । अस्पताल में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here