बस्ती। बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गुलाब चंद्र मौर्य व व संचालन मंडलीय मंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने किया। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती संतकबीरनगर के 34 माध्यमिक विद्यालयों के जीपीएफ ब्याज का उन्हत्तर करोड़ रूपया तुरंत लौटाएं, नही तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
श्री द्विवेदी ने कहा संतकबीरनगर जिला विभाजन के 27 साल भी जीपीएफ ब्याज की धनराशि संतकबीरनगर के कोषागार में स्थानांतरित नही हो पाई है। जिससे पेंशनधारी शिक्षकों का भविष्य अधर में फंस गया है। संतकबीरनगर के वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि 27 वर्ष बाद किसी जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस प्रकरण पर गंभीरता से ध्यान दिया और ब्याज का हिसाब तैयार कराकर अपने उन्हत्तर करोड़ रुपए बस्ती डीआईओएस से मांगे है, जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती को भेजे पत्र में संतकबीरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि वर्ष 2002-03 के प्रारम्भिक अवशेष से वर्षवार धनराशि बारह करोड़ अठ्ठानबे लाख इक्हत्तर हजार उन्नीस मात्र में जमा अभिदान, ब्याज एवं स्थायी / अस्थायी भुगतान प्रपत्र-6 के अनुसार वर्ष 2006-07 का अन्तिम अवशेष रुपया बीस करोड़ चालिस लाख तीस हजार पचीस मात्र हैं, जो ब्याज सहित आगणित कर दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक कुल धनराशि रूपया अड्सठ करोड़ छानबे लाख बासठ हजार सात सौ सत्तावन मात्र का मांग पत्र आगणन शीट संलग्न कर आपको इस आशय से प्रेषित है कि ब्याज सहित कुल धनराशि रूपया अड्सठ करोड़ छानबे लाख बासठ हजार सात सौ सत्तावन मात्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे अन्तिम निष्कासन एवं स्थायी तथा अस्थायी अग्रिम का भुगतान किया जा सके।
उन्होंने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर ने यह भी लिखा है कि जनपद संत कबीर नगर के जीपीएफ हेड में मात्र रूपये तीन करोड़ चौसठ लाख छब्बीस हजार आठ सौ इक्कीस मात्र) शेष है। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीपीएफ लेखाशीर्षक में व्याज सहित कुल धनराशि रूपया अड्सठ करोड़ छानबे लाख बासठ हजार सात सौ सत्तावन मात्र कोषागार में स्थानान्तरित करने का कष्ट करें, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा स्थायी तथा अस्थायी अग्रिम के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
पत्र की प्रतिलिप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) शिक्षा पेंशन-2 अनुभाग प्रयागराज, वित्त नियंत्रक (माध्यमिक) शिक्षा निदेशालय, उ०प्र० प्रयागराज, संयुक्त शिक्षा निदेशक/उप शिक्षा निदेशक, बस्ती मण्डल सूचनार्थ एंव आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री अनिरूद्ध त्रिपाठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, राम पूजन सिंह, अजय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार यादव, राम विलास चौधरी, महेश राम, गुरीजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।