फतेहपुर..जिले में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र जारी कर बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित किया है। इस मुद्दे पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस तरह का बयान देने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।शुक्रवार को दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व में तमाम हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा 10 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घोषणापत्र में पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों के साथ हिन्दू संगठन बजरंग दल का नाम जोड़ा गया। जिसे लेकर संगठन के साथ-साथ हिंदू समाज का अपमान किया गया है। इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को निरस्त करने की आवाज बुलंद किया है। इस मौके पर राहुल अग्निहोत्री- जिला संयोजक एवं दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here