बस्ती। जिले के तीन थानों के प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के मंसूबों पर और अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के लगातार निरीक्षण और निर्देशों के बाद भी अपनी कर पर प्रणाली में ना सुधार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं |
यहां बताते चलें कि जिले में क्राइम के हिसाब से लालगंज, परशुरामपुर और छावनी सबसे संवेदनशील थाने बन गए हैं |
सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सबसे ज्यादा यहां के ही पीड़ित अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं |
इसी क्रम में ताजा मामला परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया का है जहां दिनदहाड़े सुबह लगभग 9:30 बजे महिला को नशीला पदार्थ सुघा कर उसका मंगलसूत्र, पैर का पायल, कील और कान का झाला निकालकर उचक्के चंपत हो गए | महिला के सूचना पर पहुंची परशुरामपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा क्षेत्राधिकारी ह्ररैया अशोक कुमार मिश्र के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित महिला जानकारी प्राप्त की गई | पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर को निर्देश देते हुई घटना का जल्द खुलासा करने को कहा |
इन संबंध में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला ने बताया कि वह घर के पीछे बने बाथरूम में कपड़े धो रही थी उसी समय दो लोग आए और कोई कपड़ा उसके नाक पर रख दिए और उसका मंगलसूत्र, कान का झाला, नाक की कील तथा पैर का पायल लेकर चले गए |
महिला ना तो उन दोनों को पहचान पाई और ना यह जान पाई कि वह किधर से आए और किधर गए |
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमे गठित कर दी गई है और जल्द ही वह पुलिस के कब्जे में होंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here