मसौली-बाराबंकी।
दयानंद महाविद्यालय शेरपुर में उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक रमेश्चंद्र आर्य की अध्यक्षता मे आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।बीए एव बीएसी तृतीय वर्ष के 293 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन देकर उनके शैक्षिक उन्नयन की दिशा में योगदान किया है। मोबाइल फोन ने कार्य को आसान बना दिया है। स्मार्टफोन के द्वारा हम अनेकों कार्य घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने खूब पढो खूब बढ़ो का आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग नये भारत के भाग्य विधाता हो तथा माँ बाप की शान हो इसलिए आप लोग पढ़लिख घर परिवार एवं गाव क्षेत्र का नाम रोशन करो।
इस मौक़े पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा उर्फ़ कक्का, प्रमोद तिवारी, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार शुक्ला, अंशु वर्मा, आनंद कुमार वर्मा, शांति वर्मा, विमलेश कुमार वर्मा, अंकित कुमार शुक्ला, कुलदीप कुमार सहित शिक्षक एव छात्र छात्राएं मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here