विजयीपुर- क्षेत्र के वलीपुर रमसगरा मजरे रामपुर गांव के अंदर से निकली हाई टेंशन लाइट के बगल में मैकू निषाद पुत्र बचचीलाल शुक्रवार अपने घर में छत पर काम कर रहा था तभी बारिश की वजह से एचटी लाइन का करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर मैकू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको परिजनों ने सीएचसी हरदो में एडमिट कराया है