बस्ती। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए प्रत्येक दशा में मासान्त तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। जिलाधिकारी ने सी, डी व ई रैंक से संबंधित अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें। इससें रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार परलक्षित होने लगेंगा।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के साथ-साथ विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाय। उन्होने अतिरिक्त उर्जा, सोलर स्ट्रीर लाईट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर, दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल सुधार, कृषि रक्षा रसायन, पी.एम. कुसुम, बीसी सखी, आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, सड़क निर्माण, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सामाजिक वानीकि, बेसिक शिक्षा विभाग, अण्डा उत्पादन, निराश्रित गोवंश, पशु टीकाकरण, शादी अनुदान, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, प्रोजेक्ट अंलकार, आधार फीडिंग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, डीएफओ जयप्रकाश, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।