फतेहपुर अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वाधान में रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में महर्षि विद्या मंदिर इण्टर कालेज, फतेहपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती नित्या पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को उनके शिक्षा का अधिकार, भरण-पोषण का अधिकार, कार्य स्थल पर छेड-छाड/यौन उत्पीडन से सम्बन्धित संरक्षण का अधिकार, पुरूषों के समान पारश्रमिक का अधिकार, यौन उत्पीडन पर पीडिता का नाम सार्वजनिक न होने का अधिकार, पति अथवा रिस्तेदारो के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व संबन्धी लाभ का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीड़िताओं को क्षतिपूर्ति पाने आदि अधिकारों से समबन्धित विस्तृत चर्चा की गयी।
उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रेम कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित लोगो को महिलाओ पर होने वाले शोषण के विरुद्ध अधिकार से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। श्री इवेन्द्र कुमार तहसीलदार, सदर फतेहपुर द्वारा बच्चो पर होने वाले अत्याचार से निपटने के लिये उनके अधिकारो से सम्बन्धित जानकारी एवं राजस्व से सम्बन्धित किसान सम्मान निधि योजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी।
इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, फतेहपुर द्वारा बच्चो को मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल शोषण, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण एवं उ0प्र0 राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी साथ ही छात्र एवं छात्रो को मिलने वाले लाभ/योजनाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इसी क्रम के साथ श्रीमती पूनम पाण्डेय, महिला कल्याण अधिकारी फतेहपुर द्वारा भी महिलाओ एवं छात्राओ से सम्बनिधत उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी।
उपरोक्त जागरुकता साक्षरता शिविर में श्रीमती नित्या पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, श्री प्रेम कुमार पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री इवेन्द्र कुमार तहसीलदार, सदर फतेहपुर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, एवं कालेज के प्राधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राये एवं पैराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here