फतेहपुर।मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत भिठौरा विकास खंड के ग्राम सभा रसूलपुर के मजरे सहनीपुर में आयोजित कलश यात्रा का ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने शुभारंभ किया।उन्होंने घर घर जाकर हर घर से पवित्र मिट्टी और अक्षत संग्रह किया।कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश के तहत हर बलिदानी के शौर्य को सम्मान दिया है।हम सबका गर्व है की हम ऐसे हर घर से मिट्टी का संग्रह कर बलिदानियों के परिजनों और वीरो को सम्मान दे रहे है।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सहनीपुर जितेंद्र कुमार,ग्राम प्रधान हैबतपुर स्वामीशरण पाल,ग्राम प्रधान आंबी उमाशंकर,ग्राम प्रधान सेमौरा आदित्य लोधी,ग्राम प्रधान गणेशपुर,ग्राम प्रधान लकड़ी,भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार,मंडल महामंत्री श्रीकांत अवस्थी सेक्टर अध्यक्ष धर्मराज रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here