हथगांव/फतेहपुर 13 सितंबर
संविधान रक्षक समाचार सेवा
मच्छर जनित बीमारियों पैर पसारने आशंका के बावजूद भी नगर निकाय के द्वारा मुहल्लों मैं फॉगिंग हुआ एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है वायरल बीमारियों के सीजन में मच्छर जनित बीमारियां सर उठाने लगी है गंदगी से पटी नालियों का कॉकटेल से हालात और अधिक बदतर हो गए हैं विडंबना यह है कि नगर निकाय ने अब तक इस मसले को अनदेखा ही किया है जिससेनगर में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है नगर के लगभग प्रत्येक मोहल्ले मैं खाली प्लाटो गढ्ढे व गंदगी से पति नालियां सड़कों पर भरा गंदा हुआ पानी की सड़ांध की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है नगर वासियों की मांग है कि जिन खाली प्लाटों गड्ढो व सड़कों पर जल भराव है वहां अगर एंटी लार्वा का छिड़काव हो जाए तो बीमारियों का खतरा थोड़ा काम हो जाएगा