अलग अलग थानों के महिला उत्पीड़न, चोरी और अगवाकरण प्रकरणों के साथ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की पुलिस अधीक्षक से हुई प्रभावी वार्ता

बिंदकी कोतवाली पुलिस की लचर कानून व्यवस्था की एसपी से शिकायत, कोतवाली में तैनात एक दारोगा रबी ने न्याय के लिए गई गर्भवती पीड़ित महिला पर ही लगा दिया चारित्रिक दोष का आरोप, कोतवाली पुलिस ने महिला को 2 दिन दिनभर कोतवाली में बैठाया

असहाय पीड़ित महिला भी आज गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष के साथ न्याय को पहुंची एसपी ऑफिस

जनपद में थानों और कोतवाली में कई दिनो से चक्कर लगा रहे पीडितों की समस्या हल ना होने की दशा में शुक्रवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ अलग अलग समस्या से जूझ रहे पीडितों को न्याय दिलाने हेतु एसपी ऑफिस पहुंच गईं जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से प्रभावी वार्ता कर संबंधित मामलों को उनके समक्ष रखते हुए अतिशीघ्र पीड़ितो को न्याय दिलाने की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अध्यक्ष हेमलता पटेल व प्रतिनिधि मंडल को पूर्णतः आश्वस्त किया कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा और पीडितों को हुई दिक्कतों के जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी प्रकरण यह रहे की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में नौ सितम्बर को एक महिला विनीता के घर आलमारी से लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के गहनों की चोरी हो गई जिस पर पीड़िता द्वारा बिंदकी पुलिस को नामजद शिव बाबू पुत्र राम सेवक निवासी कोराई कोतवाली मलवा के विरूद्ध प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन उस व्यक्ति को पकड़ने के बजाय बिन्दकी पुलिस उस गर्भवती महिला और उसके देवर और परिजनों को कोतवाली पकड़ लाई और दो दिनों तक चक्कर लगवाए दिन भर कोतवाली में बैठाया व कोतवाली में तैनात एक दारोगा रबी सिंह ने गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी करते हुऐ चारित्रिक दोष का आरोप लगाया पीड़ित महिला व परिजन गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के पास पहुंचे व मदद की अपील की तो वहीं दूसरा मामला असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां कई दिन से एक लाचार पिता अपनी बेटी जो कई दिनों से लापता है अगवा हो चुकी है उसको पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है सुनवाई न होने पर वो भी आज अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ पहुंचा अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की हमें आशा है की समस्याओ का जल्द निवारण हो जायेगा व थानों कोतवाली की पुलिस सक्रिय व बर्ताव अब सही रखेगी इस दौरान जिला अध्यक्ष सरला सिंह, तहसील अध्यक्ष राजरानी, प्रीती, सुमन, सत्यवती आदि रहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here