किसी भी पार्टी का यादव प्रत्याशी है तो उसके लिए खुलकर वोट मांगने का काम करेंगे– चौधरी राजेश यादव
फतेहपुर जिले के खागा नगर पंचायत में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद कि बीएसपी प्रत्याशी उर्मिला देवी पति सिपाही लाल यादव के लिए घर घर जाकर वोट मांगे। चौधरी राजेश यादव ने बताया कि यादव महासभा कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है । न ही किसी संगठन के लिए काम करती है। यादव महासभा का अपना संगठन है। जिसके लिए वह अपने समाज के किसी भी पार्टी दल से प्रत्याशी है। उसका यादव महासभा घर घर जाकर प्रचार प्रसार कर वोट मांगने का काम करेगी। और कर रही है । चौधरी ने आगे कहा कि यह निर्णय प्रदेश की कमेटी व जिले की कमेटी के सभी पदाधिकारियों की मीटिंग बैठा कर निर्णय लिया गया है। अपने समाज के प्रत्याशियों का खुलकर समर्थन करेंगे वही राजेश जी ने बताया कि आज हम बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला यादव के लिए घर-घर जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं। अपने समाज के कैंडिडेट को जिता कर नगर पालिका कार्यालय भेज और हमें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है । और निश्चित ही यादव समाज के प्रत्याशी को जीता कर नगर पंचायत कार्यालय भेजने का काम करें। इस मौके पर सैकड़ों लोगों मैहजूद रहे।