खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में मारपीट का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है नये थानाध्यक्ष के आते ही क्षेत्र में मारपीट का सिलसिला हुआ चालू परवीन बानो पत्नी रेयाज उद्दीन निवासी ग्राम पुरमई ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि स्वयं व सास एवम् बच्चे संग अलग घर में रहती है मेरा ६वर्षीय बच्चा और आरिफ उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय सिराजुद्दीन का बच्चा एक संग खेलते समय झगड़ बैठे जिसने आरिफ मेरे बच्चे का बाल पकड़कर दो थप्पड़ मार दिया जिसमे मेरी सास विरोध किया तो आरिफ ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का देने लगा मैने भी विरोध किया तो मुझे लात घूसो से मारा पीटा और अपशब्द भाषा का प्रयोग किया आरिफ एक दबंग किस्म का आदमी है आए दिन झगड़ा करता रहता है व लोगो के साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग भी करता है इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मैं अभी क्राइम मीटिंग से आया हूं मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि संज्ञान में आता है तो जांच करवा कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here