संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित महादेवा चौकी क्षेत्र से लगभग 12किलो मीटर दूरी पर पेट्रोल टंकी भैरम पुर के आस पास वासमोल मेहंदी कलर एजेंटों की गाड़ी रात्रि में जा रही
थी गाड़ी नम्बर यूपी 32वीएन4026के ड्राइवर क्लीनर व तिवारी नाम के व्यक्तियों के ऊपर रात्रि का फायदा उठाकर चोरों ने कर दिया हमला। सुबह जब क्षेत्रीय पत्रकार को घटना की जानकारी मालूम हुई तो मौके पर महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी से घटना की विषय में जानकारी लेना चाहि तो पता चला की महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी को पता चला कि छुट्टी पर है। उसके बाद क्षेत्रीय पत्रकार ने क्षेत्राधिकारी रामनगर को दूरभाष से घटना की जानकारी लेना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया की अभी 10 मिनट के बाद बात कर लेना। क्षेत्रीय पत्रकार क ई बार दूरभाष पर घटना के विषय में क्षेत्राधिकार री रामनगर से जानकारी लेना चाहा लेकिन घटना की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई। तब महादेवा चौकी पर जाकर पता चला कि गाड़ी का क्लीनर है जब क्षेत्रीय पत्रकार क्लीनर से बात किया तो उसके द्वारा बताया गया की वस्मोल मेहंदी क्षेत्रीय पोस्टर लगाने वाली गाड़ी खराब हो जाने के कारण उन्हीं के लोकेशन पर मैं दूसरी गाड़ी लेकर गया था नवरात्रि में मेरे ऊपर हमला हुआ उसने यह भी बताया की मेरे सिर पर वेल्ट से चोट लगी है। दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। जो पुलिस द्वारा मेरे साथियों को इलाज के लिए भेजा गया खबर लिखने तक आगे कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here