बस्ती। निजी चिकित्सालय में प्रसुताओं को डिलीवरी के लिए ले जाने वाली आशाओं पर समस्त एमओआईसी निगरानी रखें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उक्त निर्देश जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिया है। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया कि विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। सास-बहू सम्मेलन में परसरामपुर, बनकटी, कुदरहॉ ब्लाक की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। चाइल्ड हेल्थ रिपोर्ट, नवजात शिशु, मंत्रा डिलीवरी ट्रैकिंग, चाइल्ड डेथ रिपोर्ट, टीबी जॉच, टीकाकरण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एमओआईसी सत्यापन करने के उपरान्त समय से पोर्टल पर अपलोड करायें। उन्होंने सीएमओ तथा एसीएमओ को भी सख्त निर्देश दिया है कि बैठक में लिए गए निर्णय की नियमित मॉनिटरिंग करके कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
बैठक में उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प, परिवार नियोजन में महिला नसबंदी तथा अंतरा इंजेक्शन, आशाओं को भुगतान की स्थिति, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे, डा. अनिल यादव, डा. विनोद, बीएसए अनूप कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, मलेरिया अधिकारी आई.ए. अंसारी, सभी खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण तथा सीडीपीओ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here