बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ सुल्तानपुर रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी व तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। होली पर मां के साथ नाना के घर आई बच्ची खेलते हुए ट्रैक पर पहुंच गई थी। इस दौरान भतीजी को बचाने गई मौसी भी ट्रेन की चपेट में आ गई।

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भेतमुआ गांव के परमेश्वर की पुत्री सलोनी (15) शनिवार की शाम घर से आबादी के बाहर रेलवे ट्रैक पारकर कूड़ा फेंकने गई थी। होली पर मां रीमा के साथ थाना क्षेत्र असंद्रा के गांव ओहारपुर के पिंटू की पुत्री जिया (3) मौसी के पीछे खेलते हुए चली गई। इस दौरान ट्रेन आने की सूचना पर क्रॉसिंग का गेट बंद हो गया। लौटने पर जिया को रेलवे ट्रैक पर खेलते देखकर सलोनी वहां पहुंची और भतीजी को उठाते समय ही लखनऊ की ओर से सुल्तानपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई।

यह देख वहां मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सलोनी कस्बे के निजी काॅलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी और एक भाई सौरभ व एक बहन है। वहीं जिया के भी एक पांच वर्ष का भाई व एक बहन है। हादसे से गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की है। एसएचओ अजय त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। पुलिस ने जांच पूरी कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here