बहादुरपुर, बस्ती। खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर आलोक कुमार पंकज की लापरवाही / उदासीनता के कारण ग्राम पंचायत नगहरा का पंचायत कूड़े में तब्दील हो रहा है । ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने के बाद भी बीडीओं ने ग्राम पंचायत नगहरा के पंचायत का निरीक्षण नही किया और न ही ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त और सचिव वीरेन्द्र कुमार को कोई दिशा निर्देश दिया है कि पंचायत भवन की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे जिससे सरकार द्वारा जारी सरकारी सुविधाओं का लाभ समस्त ग्रामवासियों को मिल सके । पंचायत सहायिका पंचायत भवन पर डियूटी करने के बजाएं अपने घर पर रहकर डियूटी कर रही है और जब कभी ब्लाक आधिकारियों के द्वारा डियूटी करने का फोटो मांगा जाता है तो पंचायत सहायिका पंचायत भवन पर पहुंचकर फोटो खींच कर अधिकरियों के पास भेज देती है ताकि अधिकारियों को पता चलता रहे कि पंचायत भवन पर पंचायत सहायिका प्रतिदिन पंचायत पर रहकर डियूटी कर रही है और समस्त ग्रामवासियों को सरकारी सुविधाओं को लाभ मिल रहा है । कुर्सी , मेज , टेबल , आलमारी , कम्प्यूटर , सीसीटीवी फुटेज पंचायत भवन से गायब हैं । आखिर किसके आदेश पर कुर्सी , मेज , टेबल , आलमारी , कम्प्यूटर , सीसीटीवी फुटेज गायब किया गया है जो एक जांच का विषय बना हुआ है । सचिव वीरेन्द्र कुमार चौधरी को रोस्टर के हिसाब से सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायत नगहरा में पंचायत भवन पर पूरा दिन बैठना है और सचिव को पंचायत भवन पर रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना है लेकिन सचिव वीरेन्द्र कुमार चौधरी भी डियूटी से गायब रहने के मामले में किसी से कम नहीं है पंचायत सहायक और सचिव की डियूटी कागज में चलती है । ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त भी मस्त है इनको भी कोई चिन्ता नहीं है कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मियों से पंचायत भवन की साफ सफाई करा दे । सफाई कर्मी कभी – कभी ग्राम पंचायत में आते हैं और ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त से मिलकर हस्ताक्षर बनाकर चले जाते हैं । ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त , सचिव वीरेन्द्र कुमार चौधरी और खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज के मनमानी कार्यों से सरकार की छवि धूमिल हो रही है और सरकारी धन का दुरुउपयोग हो रहा है । उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी जय देव सीएस ने कहा कि जांच कर लापरवाही करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।