फतेहपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए प्रदेश में व्याप्त खाद किल्लत की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री को राज्य में रबी की फसल बुआई के लिए उर्वरक की भारी कमी की समस्या पहले से ही अवगत कराई जा चुकी है, किंतु प्रदेश सरकार और प्रशासन अपने दायित्व को पूरा करने में असफल सिद्ध हुआ है। कहा गया कि सहकारी समितियों के गोदामों पर मात्र एक बोरी खाद पाने के लिए किसानों को लंबी कतार लगानी पड़ रही है और स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारी समस्या के शीघ्र समाधान का मात्र कोरा आश्वासन ही दे रहे हैं। कांग्रेसियों ने राज्यपाल से प्रदेश में व्याप्त उर्वरक की कमी को ध्यान में रखते हुए खाद के दामों में की गई वृद्धि पर रोक लगाने एवं किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे, जगतपाल पासवान, राजीव लोचन निषाद, अरशद अली, पंकज सिंह गौतम, सुधाकर अवस्थी, हेमलता पटेल, बृजेश मिश्रा, मुनव्वर अली जाफरी, आशीष गौड़, सलीम खान, चंद्र प्रकाश लोधी, संतोष कुमारी शुक्ला, दीपचंद त्रिपाठी, ओमप्रकाश गिहार, फूल सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here