दोनों डूबने वाले छात्रों में एक सुखदेव इंटर कॉलेज का बारहवीं का छात्र बताया जा रहा है
खागा थाना क्षेत्र के भखन्ना गाँव से चार दोस्त घर से बिना बताएं नौबस्ता घाट में नहाने आये थे, जिसमें दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गईं।
डूबने वाले में एक नाबालिक छात्र बताया जा रहा है,
मौके पर पुलिस व गौतखोरों की मदद से दोनों युवकों की खोजबीन जारी,लगभग एक किलोमीटर तक की दूरी में जाल डालकर शव को फंसाने का प्रयास जारी है
मामला सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट का मामला