फतेहपुर। ललौली थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को पचास लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ललौली थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति प्लास्टिक की तीन पिपिया लिए जा रहा था। जब उसे रोक कर तलाशी ली गई तो तीनों पिपियों में पचास लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजाबाबू पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी पलटू पुरवा थाना ललौली बताया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट