दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर किंतूर कुंतेश्वर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों ने माता रानी की खूब पूजा अर्चना की और 9 दिन का व्रत भी रखा भक्तों ने माता रानी की मूर्ति सजा कर ट्रैक्टर ट्राली में रखकर गाजे बाजे के साथ गीत, आरती, गाते हुए घाघरा नदी की तरफ चल पड़े माता रानी के जयकारों से *पूरा ब्रह्मांड गूंज उठा। मूर्ति विसर्जन के लिए घाघरा नदी के घाट पर सभी भक्त पहुंचे कोई हनुमान का रोल निभा रहा था तो कोई सपेरा बनकर डांस कर रहा था माता बहनों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था सिरौलीगौसपुर के भक्त बड़े उत्साह से माता रानी को विदाई दी इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहा