संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
मामला बाराबंकी जिले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीगंज गांव स्थित ज़ैदपुर से सिद्धौर मार्ग का है। जहां पर एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने ज़ैदपुर से घर की ओर जा रहे साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा मजरे शेषपुर हकीम गांव निवासी लाल जी पुत्र रामनाथ रावत किसी कार्य को लेकर ज़ैदपुर गया हुआ था। जहां से वापस लौटते समय जैदपुर से सिद्धौर मार्ग स्थित मुरलीगंज गांव के निकट पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक उसे कुचलकर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर 112 पुलिस व स्थानीय पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और मामले की जांच पड़ताल में जुटी वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।