फतेहपुर। सूबे के मुखिया योगी बाबा जहां एक तरफ हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण कराए जाने की बात करते हैं तो वही यूपी के समस्त जनपदों में ठेकेदारों के द्वारा हरे फलदार पेड़ों पर बेधड़क होकर कुल्हाड़े चटकाए जाते हैं।
बताते चलें कि यूपी के जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत मलाका गांव ब्रेड फैक्ट्री के पास में बीते 2 दिन पहले रिंया और शीशम के पेड़ पर ठेकेदारों के द्वारा कुल्हाड़े चटकाए गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को पेड़ काटे जाने की जानकारी प्राप्त हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची जहां ठेकेदार एवं लेबर समेत कटाई के समान के साथ सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस के द्वारा कुछ लेनदेन कर सभी लोगों को छोड़ दिया गया। थाने से ठेकेदार आते ही करीब दस पेड़ हरे आम के जड़ से उखाड़ दिए गए और लकड़ी को ट्रैक्टर द्वारा लाद कर कही बाहर कर दिया गया। हालांकि एक सवालिया प्रश्न यह भी उठता है कि आखिरकार संबंधित पेड़ कटाई की जानकारी थाना प्रभारी को न होकर सिपाहियों के द्वारा ही सब सेटिंग गेटिंग कर लिया जाता है। उस बाग में आम और महुआ तथा नीम और एक गूलर एवं दो शीशम के पेड़ मिलाकर लगभग 40 पेड़ खड़े हुए हैं अगर समय रहते पुलिस तथा वन विभाग सचेत हो जाए तो उन सभी पेड़ों को बचाया जा सकता है और एक बाग को नष्ट होने से भी बचाया जा सकता है। अब देखना होगा कि वन विभाग तथा क्षेत्रीय पुलिस कितना संज्ञान लेकर 40 पेड़ों को बचती है या साथ गांठ करके कटवा देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here