टिकैतनगर,बाराबंकी शासन के आदेशानुसार 72 घंटे सफाई सफाई अभियान नगर पंचायत टिकैतनगर स्वच्छता अभियान के तहत मोहल्ला रायसाहब धधवारा नूरवाफ सराओगी सहित अन्य मोहल्लो मे नालिया एवं नालो जैसे कई जगहों पर पर कूड़े के लगे ढेरो की सफाई कराई गई जिससे बरसात होने की वजह से जगह-जगह जल भराव ना हो सके सफाई व्यवस्था समय से कराई जा रही है ताकि जल भराव से संक्रमण रोग फैलने की संभावना न रहे नगर पंचायत की तरफ से अलाउंस करके लोगों को सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता इयो शीलू अवस्थी राजकुमार पांडेय सभासद राजेश शर्मा (फक्कड़ ) आँशु विश्कर्मा क्रांति कश्याप सपन जैन उदय राज राजकुमार रावत सोमनाथ सोनी अभिषेक पांडेय कुलदीप वर्मा सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here