कौशाम्बी – सिराथू ब्लाक के अंतर्गत फैजीपुर ग्राम प्रधान आरती देवी पत्नी मान सिंह यादव ने ग्राम वासियों के साथ मां शीतला धाम को दर्शन के लिए गए गांव से अधिक जनसंख्या में लोग ग्राम प्रधान के साथ बड़े ही प्रेम उत्साह के साथ गए साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा मेले का आयोजन भी कराया ग्राम प्रधान के यह सराहनीय कार्य से गांव में चारों ओर खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है गांव के लोगों का कहना है ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया मेले का आयोजन व माँ शीतला धाम के दर्शन पाकर गांव के लोग बहुत ही दिखाई दिए