संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
मामला बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़िक पुरवा मजरे अहमदपुर का हैं। जहां के निवासी राधेश्याम पुत्र माता प्रसाद ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जमीनी रंजिश के चलते उनके परिवार के ही विपक्षीगण द्वारा गाली गलौज करते हुए लात घूंसो व लाठी डंडों से मारा पीटा गया। जिसमें उन्हें तथा उसकी पत्नी को गंभीर चोट आई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़ैदपुर ले जाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।