आखिर किसके इशारे पर पुलिस पीड़ित महिला को नहीं दिला पा रही न्याय
चार वर्षीय बेटे की कनपटी में तमंचा सटाकर गांव के दो युवकों ने महिला के साथ किया बलात्कार,न्याय न मिलने पर महिला पहुंची थी पुलिस अधीक्षक की चौखट पर फिर भी नहीं मिला न्याय-पीड़िता
फतेहपुर थाना किशनपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए बताया कि 12 फरवरी को समय करीब 8:00 बजे सुबह वह अपने घर पर काम कर रही थी और उसके पास ही उसका 4 वर्ष का बेटा खेल रहा था जहां इस दौरान उसके गांव का ही जयकरन पुत्र रामनारायण व अपने साथी अज्ञात व्यक्ति जो मुंह बांधे था लेकिन पीड़िता ने बताया कि उसके सामने आने पर वह उसे पहचान सकती है,जहां दोनों लोग अपने हाथों पर तमंचा लिए हुए उसके घर पर घूस आए और उसके बेटे की कनपटी में तमंचा सटा दिया,पीड़िता महिला ने बताया कि उक्त दोनों लोग कहने लगे कि जिस तरह हम कह रहे है वह करो नहीं तो तुम्हारे लड़के को मार देंगे,जहां महिला के द्वारा अपने बेटे को बचाने के लिए उक्त लोगों के द्वारा कही गई बात को मान लिया गया जहां दोनों लोग महिला के साथ बारी बारी से बलात्कार किया तथा उसके कालोनी का पैसा 50 हजार रुपए और जेवर में सोने का बेसर,माला हाफ, पेटी व छागल लूट ले गए,पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त दोनों लोग धमकी देकर गए कि अगर कहीं पर शिकायत किया तो तुम्हारे पति और बेटे तथा तुम्हें को जान से मार देंगे।महिला ने बताया कि जब उसका पति घर आया तो महिला ने अपने साथ हुई घटना की सारी जानकारी अपने पति को दिया जहां उसका पति उक्त जयकरन के पिता रामनारायन को सारी घटना से अवगत कराया जहां जयकरन गाली गलौज कर महिला के पति को भगा दिया।तभी महिला ने उक्त घटना की जानकारी थाना किशनपुर में दिया लेकिन आज तक उक्त लोगों पर को कार्यवाही नही हो सकी जहां पीड़ित महिला न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंची थी लेकिन वहां से भी कोई न्याय नहीं मिल पाया। वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा आएदिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे उक्त दबंगों से आहत होकर पीड़ित महिला आज 23 फरवरी को जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।