बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के खुटहन के पास साँड से टकरा कर 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी निवासी रवि (30) पुत्र फूलचंद जरूरी कार्य से बस्ती गए थे। काम पूरा कर वापस घर जा रहे थे। अभी वह नगर थाना क्षेत्र के खुटहन के पास पहुँचे थे कि अचानक उनकी बाइक एक साँड से टकरा गई। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे नगर थाना प्रभारी ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन भी जिला अस्पताल पहुँच गए है।