बस्ती। बस्ती में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आज सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को वापस घर छोड़ते समय एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। जिससे बच्चों में अफरातफरी मच गई तथा वैन में सवार आठ बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई। देखते-देखते वैन धूं-धूं करते पूरी तरह जलने लगा। आसपास के घर के लोगों ने दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया।
बता दें कि यह घटना जनपद के स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खौरहवा मोहल्ले का है। यह हादसा दोपहर लगभग तीन बजे घटी। जब छुट्टी के बाद एक प्राइवेट स्कूल वैन बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए निकली थी। जैसे ही वैन खौरहवा मोहल्ले में पहुंची, अचानक वैन में आग लग गई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर तक दिख रही थी। चालक ने मोहल्ले के लोगों को भी आवाज देकर बुला लिया। एक स्थानीय महिला ने बताया कि जब बाहर निकले तो आग का मंजर देखकर हैरान रह गए। तेज लपटों को देखकर मोहल्ले वालों ने अपने घरों से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
राहत की बात यह रही कि आग डीजल टैंक तक नहीं पहुंच पाई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। डीजल टैंक में विस्फोट की संभावना थी, जिससे कई मकान आग की चपेट में आ सकते थे।
घटना की जानकारी मिलने पर आरआई संजय कुमार दास ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने बताया कि वैन के कागजात पूरी तरह से वैध थे और गाड़ी फिट थी। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। गनीमत यह रही कि आग डीजल टैंक तक नहीं पहुंची और सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here