फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बेलई बाग के समीप दो बाईकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमोह मजरे लम्हेटा गांव निवासी स्व.राम भवन की 60 वर्षीय पत्नी शिव कली आज सुबह गाँव निवासी मनोज के साथ बाइक पर सवार होकर अपने भाई राम मिलन व राम निहोरे को राखी बांधने थानां क्षेत्र के हसनपुर तलतला गाँव जाते समय बेलई बाग के समीप बाइको की भिड़ंत हो गई। बाइको की भिड़ंत में बाइक पर पीछे बैठी शिव कली गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस शिव कली को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।