कुदरहा,बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के छरदही निवासी ओमप्रकाश चौरसिया की ट्रेन हादसे में मौत होने पर सोमवार को सांसद बस्ती राम प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचकर परिजनों का कुशलक्षेम जाना।
सोमवार को छरदही निवासी मृतक ओम प्रकाश चौरसिया के घर सांसद राम प्रसाद चौधरी सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव, एडवोकेट हरीश चौरसिया, राम नरेश चौरसिया, सूर्या चौरसिया राजेंद्र चौधरी पहुंचे। ओम प्रकाश चौरसिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कुशलक्षेम पूंछा।
आपको बता कि ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से ओम प्रकाश चौरसिया घायल हो गए थे जिनका ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इस मौके पर रंजीत यादव रिंटू, जामवंत यादव, संतोष त्रिपाठी, राजेश यादव, नीरज चौरसिया, राहुल आर्य, सहित सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।