कौशाम्बी ग्राम पंचायत रैया देह माफी में गुमती रख कर छप्पर बना कर सामुदायिक भवन के सामने अवैध कब्जा कर रहा युवक।
जनपद कौशांबी वि. ख. चायल के ग्राम पंचायत रैया देह माफी में सामुदायिक केन्द्र के सामने अवैध रूप से गुमती रख कर और छप्पर बना कर कब्जा करने की फिराक में हैं केवल गुमती तो ठिक थी लेकिन उसी में एक बड़े छप्पर का निर्माण कर रहा है जिससे सामुदायिक केन्द्र की सोभा धूमिल हो रही है , इसी भवन में सामुदायिक केन्द्र के साथ साथ ग्राम पंचायत सचिवालय भी है जिसमे आए दिन किसी न किसी आला अधिकारी का आना भी लगा रहेगा अगर सचिवालय के सामने एक बड़ा सा छप्पर बन गया तो अच्छा नहीं दिखेगा। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रैया देह माफी गांव का ही भारत लाल यादव पुत्र रामसुरेमन यादव सामुदायिक केन्द्र के सामने अवैध रूप से गुमती और छप्पर बना कर कब्जा कर रहा है , ग्राम प्रधान मिठाई लाल ने जब इस काम को न करने की सलाह देने और रोकने गए तो भारत लाल ने कहा कि ब्लॉक चायल जा कर बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिव से बात कर लूंगा । जानकारी के मुताबिक भारत लाल यादव ने ग्राम पंचायत रैया देह माफी के इसी सामुदायिक केन्द्र पर 12 सालो तक कब्जा कर के अपने निजी कामों और किराए पर उठता रहा बहुत कहा सुनी और मामला जब थाने तक जाता देखा तब जा कर सामुदायिक भवन को भारत लाल ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के बहुत जोर देने पर कब्जे से मुक्त किया और अब सामने गुमती और छप्पर बना कर फिर से कब्जे के फिराक में लगा है आला अधिकारियों से बीडीओ चायल ग्राम पंचायत सचिव इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस अवैध कब्जे को न होने दें।